गोंडा में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, आक्रोशित हुए लोग, छावनी में बदला इलाका
गोंडा नगर में शनिवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी से लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना लगते ही मौके पर एसपी (पुलिस अधीक्षक) विनीत जायसवाल पहुंच गए. फिलहाल लोगों को समझाकर स्थिति को कंट्रोल कर लिया गया है.
X
पत्थरबाजी से आक्रोशित हुए लोग
अंचल श्रीवास्तव
- गोंडा,
- 13 अक्टूबर 2024,
- (अपडेटेड 13 अक्टूबर 2024, 7:28 AM IST)
गोंडा नगर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय दो पक्षों में पथराव होने के बाद विवाद हो गया. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया. सूचना लगते ही खुद एसपी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया और इसके बाद पुलिस सुरक्षा में मूर्तियां निकाली गईं. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है.
विसर्जन के लिए ले जाते समय हुई पत्थरबाजी
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि शाम को विसर्जन के लिए क्रमबद्ध मूर्तियां जा रही थीं. इसी दौरान भीड़ से किसी ने सूचना दिया कि उनके ऊपर कहीं से 2 पत्थर आकर गिरे हैं. जिससे वहां भीड़ इकट्ठी हो गई. हालांकि लोगों को समझा कर सभी मूर्तियों को विसर्जन स्थल तक पहुंचाया गया. घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड घोसियाना की है.
सम्बंधित ख़बरें
यह भी पढ़ें: गोंडा: सड़क पर जा रहे युवक को आई मिर्गी, नाले में गिरने से हुई मौत
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि गोंडा नगर में शनिवार की शाम खैरा मंदिर तालाब में क्रम से मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थीं. उस वक्त बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिसके वजह से अंधेरा था और नगर के घोसियाना में पहुंचते ही पत्थर मारने के शोर से अफरा तफरी मच गई. जिससे मौजूद भीड़ में आक्रोश पैदा हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी तरह से मामला संभाला. इसी बीच खुराफाती तत्वों ने सब्जियों के ठेले भी उलट दिए और पथराव किया.
अब नियंत्रण में है स्थिति
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पत्थर फेंकने वालों का पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है और इस समय स्थिति कंट्रोल में है.