25 C
Lucknow
March 19, 2025
The Hona News
health

मां बनने के एक साल बाद दीपिका ने फिर सुनाई खुशखबरी, एक्साइटेड हुए शोएब

मां बनने के एक साल बाद दीपिका ने फिर सुनाई खुशखबरी, एक्साइटेड हुए शोएब

मां बनने के एक साल बाद दीपिका ने फिर सुनाई खुशखबरी, एक्साइटेड हुए शोएब

‘ससुराल सिमर का’ शो से घर-घर पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

दीपिका ने सुनाई खुशखबरी 

वो लंबे से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में किसी तरह की कमी नहीं आई है. छोटे पर्दे से दूरी बनाने के बाद वो यूट्यूब पर एक्टिव हैं. 

दीपिका व्लॉग्स के जरिए फैन्स को लाइफ की हर छोटी-बड़ी अपडेट देती रहती हैं. वहीं शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में दीपिका से जुड़ी गुडन्यूज शेयर की है. 

शोएब कहते हैं कि ‘खुशखबरी है. आप लोग बहुत दिनों से पूछ रहे थे कि दीपिका सूरत क्यों गई थीं?’

‘आपको बता दूं कि दीपिका की नई जर्नी शुरू होने वाली है, जिसका खुलासा ये अपने अगले व्लॉग में करेंगी. हम ये गुड न्यूज आपके साथ शेयर करने के लिए एक्साइटेड हैं.’

इस पर दीपिका कहती हैं कि ‘नहीं ये अनाउंसमेंट आप ही करोगे.’ दीपिका और शोएब के चेहरे की खुशी बता रही है कि उनका सालों का इंतजार पूरा होना जा रहा है. 

वहीं फैन्स कमेंट सेक्शन में दीपिका से पूछ रहे हैं कि नई जर्नी क्या है? क्या आप टीवी पर लौट रही हैं? फिलहाल ये जानने के लिए शोएब के अगले व्लॉग का इंतजार करना होगा. 

पर हां इतना जरूर है कि हमेशा की तरह इस बार भी शोएब वाइफ की अचीवमेंट से बेहद खुश और एक्साइटेड दिखे.



Related posts

Gut microbiome found to influence location of immune cells

asdavi92

Is it a cold, flu or COVID? An expert helps you sort it out

asdavi92

Chronic pain patients are more supportive of cannabis access than doctors, researchers find

asdavi92

Leave a Comment