28.9 C
Lucknow
February 11, 2025
The Hona News
health

राहुल गांधी ने संसद में की किसानों से खास बात, कर दिया बड़ा कमिटमेंट

राहुल गांधी ने संसद में की किसानों से खास बात, कर दिया बड़ा कमिटमेंट

राहुल गांधी ने संसद में की किसानों से खास बात, कर दिया बड़ा कमिटमेंट

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद में किसानों से मुलाकात की. इस मुलाकात में उन्होंने किसानों के तमाम मुद्दे सुने और आश्वासन दिया कि वह सभी मुद्दे को संसद में उठाएंगे. किसानों ने बताया कि नेता विपक्ष ने उनकी बातें सुनी. इस रिपोर्ट में जानिए किसानों और राहुल गांधी के बीच मुलाकात की इनसाइट स्टोरी.

X

किसानों से राहुल गांधी ने क्या खास बात की?

किसानों से राहुल गांधी ने क्या खास बात की?

aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2024,
  • (अपडेटेड 24 जुलाई 2024, 10:49 PM IST)

नेता विपक्ष राहुल गांधी ने संसद में शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के नेताओं से बुधवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद राहुल ने किसान नेताओं से बड़ा कमिटमेंट किया है. आखिर उन्होंने किसानों से क्या कमिटमेंट किया है? उनके साथ किसान नेताओं की क्या बात हुई? आपको इनसाइड स्टोरी बताते हैं.

एक तरफ, नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ किसान नेताओं की मुलाकात हुई. दूसरी तरफ देश की सबसे बडी अदालत में शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों को लेकर अहम सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने ऑर्डर दिया कि शंभू बॉर्डर पर यथास्थिती बनी रहेगी. सरकार को किसानों के साथ बातचीत कर समाधान निकालना होगा. यानी आंदोलन कर रहे किसानों की बात सरकार को सुननी पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: NEET पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने शिक्षा मंत्री को घेरा, खूब हुआ हंगामा

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के मुद्दे पर क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान सरकार से पूछा कि, “क्या आपने किसानों के साथ बातचीत करने के लिए कोई पहल की है? क्या आपने उनको भरोसे में लेने या उनका विश्वास जीतने की कोशिश की? अगर आप उनसे बात करने के लिए मंत्री भेजते हैं तो वो समझेंगे कि वो सरकार का पक्ष रख रहे हैं. आपके पास कुछ तटस्थ अंपायर क्यों नहीं हैं?” सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “विश्वास बहाली के उपाय करने होंगे.” 

देश की सबसे बड़ी अदालत ने सरकार को यही समझाया कि किसानों का भरोसा जीतने का वक्त है. जिस वक्त कोर्ट की ये टिप्पणी आई, ठीक उसी वक्त राहुल गांधी और किसानों के बीच मीटिंग हुई. मीटिंग के बाद क्या निकला, किसान नेताओं और राहुल गांधी के बीच आखिर क्या बात हुई?

यह भी पढ़ें: संसद में राहुल गांधी ने उठाया पेपर लीक का मुद्दा, अमित मालवीय ने शेयर की कांग्रेस राज में हुई गड़बड़ियों की लिस्ट

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद क्या बोले किसान?

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद किसानों ने बताया कि नेता विपक्ष ने उनकी बात सुनी. एमएसपी की गारंटी के मुद्दे पर भी बात हुई और इस बात पर भी चर्चा हुई कि वह किसानों का मुद्दा संसद में उठाएंगे. किसानों ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह हरियाणा में किसानों को कथित रूप से गोली मारे जाने के मुद्दे को भी संसद में उठाएंगे और स्वतंत्र जांच की मांग करेंगे.

मसलन, राहुल गांधी ने खुल्लम-खुल्ला किसानों की मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में एमएसपी पर कानूनी गारंटी का वादा किया गया है. कांग्रेस अपने कमिटमेंट को लेकर किसानों के साथ सड़क से संसद तक खड़ी है.

Related posts

Mindfulness found as effective as leading antidepressant in treating anxiety disorders

asdavi92

Strength-based cultural care improves health outcomes for Aboriginal mothers and babies

asdavi92

Potential new drug could target rare childhood brain tumor

asdavi92

Leave a Comment