15 C
Lucknow
February 12, 2025
The Hona News
health

1 बेटे की मां-39 की उम्र फिर भी मिले स्कूलगर्ल के रोल, सोनम बोलीं

1 बेटे की मां-39 की उम्र फिर भी मिले स्कूलगर्ल के रोल, सोनम बोलीं

बॉलीवुड की फैशन डिवा सोनम कपूर अपने उम्र के हिसाब से ही रोल करना पसंद करती हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें स्कूलगर्ल के रोल ऑफर हुए. 

नहीं करना 20 की उम्र वाले रोल

सोनम 39 साल की हैं फिर भी उन्हें वो किरदार मिल रहे हैं जो किसी 20 की लड़की को निभाने चाहिए. वो बोलीं- ये अच्छा लगता है, लेकिन अजीब है. 

सोनम ने कहा- हालांकि ये अजीब है क्योंकि मुझे जो भूमिकाएं मिल रही हैं, वो अभी भी 20-कुछ की हैं. मुझे हाल ही में एक लड़की के रोल का ऑफर मिला है, जिसके माता-पिता उसकी शादी करवाना चाहते हैं. 

मैंने सोचा, क्या आप वाकई मुझे यह फिल्म ऑफर करना चाहते हैं? इसका कोई मतलब नहीं है. एक और रोल स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की की थी, जो एक खिलाड़ी बन जाती है. 

मुझे लगा कि ये रोल एक यंग एक्ट्रेस और मेरे बीच डिवाइड होगा, लेकिन वो मुझे दोनों के लिए चाहते थे. वो कहते थे, हम इसपर काम कर लेंगे. मैं कहती थी, नहीं, मैं इसे नहीं कर सकती! 

ये आप जानते हैं, क्योंकि अब आपकी उम्र को टेक्निकल सपोर्ट से कम कर सकते हैं. मैं उम्र कम नहीं करना चाहती, क्या आप सोच सकते हैं मेरी उम्र कम करने के बारे में.

सोनम आगे बोलीं- मेरा मतलब है, जाहिर है कि मैं जाह्नवी या खुशी जैसी जवान नहीं दिखती, लेकिन मैं इस बात के लिए थैंकफुल हूं कि लोग मुझे आज भी जवान समझते हैं.

भले ही मेरा एक बच्चा वायु, मेरी उम्र या बाकी और कुछ. मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरा बच्चा दुनिया के सामने नहीं आया है? पर मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं.

बता दें, सोनम आखिरी बार ब्लाइंड फिल्म में नजर आई थीं. ये जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई थी. इसके अलावा वो ब्रांड एंडोर्समेंट करती रहती हैं.



Related posts

HBD Javagal Srinath: Career in Numbers

asdavi92

Why your flu shot might come with a colon cancer test

asdavi92

बड़े काम की है PhD, पढ़ाने के अलावा ये हैं बेस्ट करियर ऑपशन्स

asdavi92

Leave a Comment