25 C
Lucknow
March 18, 2025
The Hona News
Nation

इंजिनियर को घर में घुसकर पीट-पीटकर मार डाला, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी

इंजिनियर को घर में घुसकर पीट-पीटकर मार डाला, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए आरोपी

अज़हर अब्बास, सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शनिवार को जल निगम के एग्जीक्यूटिव इंजिनियर की मुंह में टेप मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। ड्राइवर के चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अधिशासी अभियंता को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो ने अधिशासी अभियंता को मृत घोषित कर दिया। अधिशासी अभियंता की निर्मम हत्या की सूचना पर सीडीओ, एडीएम, नगर कोतवाल हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी भेजा। घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसपी, एडिशनल एसपी एवं सीओ सिटी और फोरेंसिक टीम पड़ताल में जुटी है। यह घटना कोतवाली नगर के विनोबापुरी मोहल्ले की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल यह घटना शनिवार की सुबह की है। यहां थाना कोतवाली नगर अंतर्गत शहर के विनोवापुरी मोहल्ले में किराए पर रह रहे जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता की उनके कमरे में अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी और बदमाश हत्याकर फरार हो गए। अधिशासी अभियंता की निर्मम हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मुख्य हत्यारोपी जल निगम के एई समेत दो हत्यारोपियों के पैर में गोली लग गई। इससे दोनों घायल हो गए। अभी मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज चल रहा है।

सूचना पर पुलिस एवं फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल में जुटी है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन वर्मा, एडिशनल एसपी अरुण चंद्र, सीओ सिटी शिवम मिश्रा, नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल में जुटी हुई है।

पुलिस ड्राइवर संदीप को लेकर पूछताछ एवं पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अधिशासी अभियंता के साथ रह रहे ड्राइवर संदीप ने बताया कि वह भी साहब के साथ ही रहता था। वह सुबह सो ही रहा था कि तभी विभाग के सहायक अभियंता का कई मर्तबा फोन आया। जब मुझे फोन की घंटी बजना सुनाई पड़ी और जब फोन उठाया तो उन्होंने कहा कि मैं नीचे खड़ा हूं तुम नीचे आ जाओ। जब मैं नीचे पहुंचा तो उन्होंने मुझे दही जलेबी लाने भेज दिया।

उसने बताया- जब मैं वापस आया तो देखा कि साहब के मुंह पर पट्टी बंधी थी और कुछ लोग उन्हें मार रहे थे और उनके खून बह रहा था। जब मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो उन लोगों ने कहा कि यदि तुम चिल्लाए तो तुम्हें भी मार दूंगा और चुप रहने की धमकी देकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने बताया कि ड्राइवर संदीप के चिल्लाने की आवाज सुनकर अधिशासी अभियंता के आवास से 50 मीटर दूर पर जल निगम दफ्तर पर तैनात गार्ड और आसपास के लोग पहुंचे। वे लोग अधिशासी अभियंता संतोष कुमार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आज सुबह विनोबापुरी मोहल्ले में किराए पर रह रहे जल निगम के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार का शव उनके कमरे में पाया गया। प्रयागराज के रहने वाले संतोष कुमार के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें लगा दी गई हैं। हालांकि काफी कुछ पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला है। इस हत्या में विभागीय कर्मचारी के संलिप्त होने की बात अभी तक सामने आ रही है पुलिस अभियुक्तों की तलाश में लगी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

वहीं जिला अस्पताल पहुंचे जलनिगम के सहायक अभियंता प्रवीण सिंह ने बताया कि सुबह उनके पास ड्राइवर संदीप का फोन आया। उसने बताया कि साहब जल्दी आइए एक और एई साहब अमित हैं, उन्होंने साहब को मार दिया है। जब मैं साहब के घर पर पहुंचा तब पता चला कि साहब को कुछ लोगों ने मार दिया है। जब उनको हम लोग अस्पताल लेकर पहुंचे तो उनकी डेथ हो चुकी थी।

ऐश्वर्य कुमार राय

लेखक के बारे में

ऐश्वर्य कुमार राय

ऐश्वर्य कुमार राय नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में बतौर प्रिंसिपल डिजिटल कॉन्टेंट प्रड्यूसर कार्यरत। गृहनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश का गोरखपुर, जहां जन्म से लेकर स्कूल तक शिक्षा-दीक्षा हुई। ग्रैजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) से पत्रकारिता में पीजी-डिप्लोमा की पढ़ाई। पेशेवर सफर देश की एकमात्र त्रिभाषीय एजेंसी UNI-वार्ता से शुरू हुआ। फिर NBT के साथ आगे की यात्रा। दिल्ली और लखनऊ कर्मभूमि। यात्रा, सिनेमा, दर्शन, इतिहास में दिलचस्पी।… और पढ़ें

Related posts

Ahead of smog season, Delhi writes to Centre, pushes for ‘cloud seeding’ to combat air pollution

asdavi92

IMD Weather update: Heavy rainfall predicted in THESE states for next…, check detailed forecast here

asdavi92

Why is Nicki Minaj’s husband Kenneth Petty facing huge backlash from fans?

asdavi92

Leave a Comment