25 C
Lucknow
March 18, 2025
The Hona News
Nation

कौन हैं शिखर सहाय? जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने सौंपी कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की सुरक्षा

कौन हैं शिखर सहाय? जिन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गृह मंत्रालय ने सौंपी कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल की सुरक्षा

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पिछले दो हफ्ते सुर्खियों में बने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की सुरक्षा सीआईएसएफ के आईजी शिखर सहाय संभालेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुख्य सचिव को इसकी लिखित में सूचना दे दी है। गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शिखर सहाय को आरजी कर हॉस्पिटल की सुरक्षा का नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार सुबह सीआईएसएफ ने आरजीकर हॉस्पिटल की सुरक्षा को अपने हाथों में लिया था। 14 अगस्त को हॉस्पिटल पर जिस तरह से अटैक हुआ था। उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार और कोलकाता पुलिस को फटकार लगाई है। शिखर सहाय बतौर नोडल अफसर आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के साथ हॉस्टल की सुरक्षा भी संभालेंगे।

कौन हैं शिखर सहाय?
सीआईएसएफ के आईजी शिखर सहाया इससे पहले राउरकेला इस्पात संयंत्र की सुरक्षा को संभाल चुके हैं। वह तक आरएसपी की सीआइएसएफ यूनिट के नए उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) थे। सहाय ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त करने के बाद 1992 में सहायक कमांडेंट के पद पर एक ग्रुप ए अधिकारी के रूप में सीआइएसएफ में काम शुरू किया था। वे अभी तक भिलाई स्टील प्लांट, फूलपुर फर्टिलाइजर प्लांट, मुंबई एयरपोर्ट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, चेन्नई सी पोर्ट और सेंट्रल कोलफील्ड्स रांची सहित विभिन्न सीआइएसएफ फील्ड यूनिटों में का कर चुके हैं। सहाय के पास व्यापक अनुभव है।

सहाय ने ली हैं तीन डिग्रियां
शिखर सहाय ने तीन स्नातकोत्तर डिग्रियां ली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से राजनीति विज्ञान में एमए, आईआईएम बेंगलुरु और सिरैक्यू विश्वविद्यालय अमेरिका से सार्वजनिक नीति में पीजी कार्यक्रम और मद्रास विश्वविद्यालय से मानवाधिकार में स्नातक डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय संपर्क में डॉक्टरेट की उपाधि पीएचडी की है। उन्हें 2014 में सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा भारतीय पुलिस पदक प्रदान किया गया था।

अचलेंद्र कटियार

लेखक के बारे में

अचलेंद्र कटियार

अचलेंद्र कटियार ने जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली से पढ़ाई की है। इसके बाद मेरठ, कानपुर और दिल्ली के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में काम किया। जून, 2020 से गुजरात की राजनीति और संस्कृति को समझने के लिए सक्रिय हैं।… और पढ़ें

Related posts

Establishment of Gram Nyayalayas will improve access to justice: SC

asdavi92

Jammu-Kashmir: Two terrorists killed, 3 security personnel injured in gunfight in Kulgam

asdavi92

KPCL Issues Alert As Water Released From Supa Dam

asdavi92

Leave a Comment