15 C
Lucknow
February 12, 2025
The Hona News
Nation

दिल्ली-यूपी में खुलकर बरसेंगे बादल, IMD ने बताया पहाड़ों पर बारिश का हाल, जानिए वेदर अपडेट

दिल्ली-यूपी में खुलकर बरसेंगे बादल, IMD ने बताया पहाड़ों पर बारिश का हाल, जानिए वेदर अपडेट

आज का मौसम 25 जुलाई 2024: देशभर के अधिकांश हिस्से में मॉनसून एक्टिव हो गया है। जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। कुछ जगहों पर बारिश राहत बनकर गिर रही है तो कुछ इलाकों बारिश से कहर बनकर टूट रही है। दिल्ली-NCR पिछले कुछ दिनों उमस का प्रकोप झेल रहा था। ऐसे में बीते दो दिनों से हो रही बारिश राहत की किरण बनकर आई है। लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?

दिल्ली में आज झमाझम बरस सकते हैं बादल

सावन के आते ही दिल्ली में बादल झमाझम बरसने लगे हैं। राजधानी में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में झमाझम बारिश भी हो सकती है। दिल्ली में आज बिजली चमकने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई है। बता दें कि इस पूरे वीक दिल्ली में बारिश पड़ने की संभावना है।

कल आपके शहर का कैसा रहेगा तापमान?

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 26 34
नोएडा 26 34
गाजियाबाद 25 34
पटना 29 36
लखनऊ 28 34
जयपुर 26 32
भोपाल 23 29
मुंबई 24 28
अहमदाबाद 26 31
जम्मू 26 33

कल का मौसम 26 जुलाई 2024: दिल्ली-यूपी में कल भी गरज के साथ हो सकती है बरसात, गुजरात में बारिश ने किया बुरा हाल, पढ़िए वेदर अपडेट

यूपी में खुलकर होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में खुलकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज के लिए यूपी के कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार आज प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी, चित्रकूट, महोबा, झांसी, ललितपुर ,बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर और शामली के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

28 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बादल खूब पानी बरसा रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार प्रदेश में हो रही भारी बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। जिसकी वजह से फसलों और कच्चे घरों को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।

गुजरात में बाढ़ से हालात खराब

गुजरात में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से पूरा जनजीवन ठप पड़ गया है। बोरसद शहर में आज सुबह हुई बारिश की वजह से कई घरों में पानी भर गया। आलम ऐसा हो गया कि कुछ ही घंटों में शहर की सड़कें गायब हो गईं और पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया। कई घरों में एक फीट तक पानी भर गया है। बता दें कि राज्य में अभी तक बारिश की वजह से पांच लोगों की मौत हो गई है।

अनुज श्रीवास्तव

लेखक के बारे में

अनुज श्रीवास्तव

मैंने अपने करियर की शुरुआत पंजाब केसरी ग्रुप के साथ की और उसके बाद वन इंडिया हिंदी में भी काम किया। इस वक्त मैं नवभारतटाइम्स.कॉम डिजिटल कंटेंट प्रॉड्यूसर के रूप में काम कर रहा हूं। डिजिटल मीडिया में काम करते हुए मझे 4 साल का अनुभव है और सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट की खबरों से तालमेल करते हुए Headlines के साथ खेलने में काफी मजा आता है।… और पढ़ें

Related posts

Ajit Pawar will contest polls, allies must be united, says Chhagan Bhujbal

asdavi92

काबुल से दिल्ली तक कांपी धरती, अफगानिस्तान के हिंदूकुश में क्‍यों आते हैं भूकंप? वजह जान लीजिए

asdavi92

India’s short-term rates curve inverts further as rate cuts loom

asdavi92

Leave a Comment