25 C
Lucknow
March 18, 2025
The Hona News
Nation

प्राईवेट पार्टस छूने के साथ दुपट्टा हटा देते थे… छात्राओं की आपबीती सुनकर पेरेंट्स ने टीचर को चप्पल से पीटा

प्राईवेट पार्टस छूने के साथ दुपट्टा हटा देते थे… छात्राओं की आपबीती सुनकर पेरेंट्स ने टीचर को चप्पल से पीटा

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में शिक्षक ने कक्षा 7 की छात्रा के साथ छेड़खानी कर दी, जिससे गुस्साई छात्रा और उसके परिजनों ने शिक्षक की चप्पलों से पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिक्षक के ऊपर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना स्थित कन्या जूनियर विद्यालय का है। यहां पर तैनात एक शिक्षक ने नाबालिग कक्षा 7 की छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट कर दी। यह बात जब छात्रा ने अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा काटा और शिक्षक के साथ मारपीट कर डाली। इसके बाद परिजनों ने थाने मे पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कमरे के अंदर ले जाकर करता था छेड़खानी

13 वर्षीय मासूम छात्रा ने शिक्षक की करतूत अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने स्कूल में जाकर जमकर हंगामा काटा और शिक्षक के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र भी दिया है। इस दौरान परिजनों ने बताया कि शिक्षक कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी करता है। छात्रा के प्राईवेट पार्टस को छूता और उसका दुपट्टा भी हटा देता है। जब इसका विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट भी करता था।

बीईओ ज्ञान प्रकाश का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। अगर छेड़छाड़ का मामला सही पाया जाता है, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी और जांच रिपोर्ट भी बीएसए को सौंपी जाएगी। वहीं सीओ कालपी डॉ. देवेंद्र पचौरी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जांच पड़ताल की जा रही है।

धीरेंद्र सिंह

लेखक के बारे में

धीरेंद्र सिंह

नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर हूं। यूपी और उत्तराखंड से जुड़ी राजनीतिक समेत अन्य खबरों पर काम करने की जिम्मेदारी है। इससे पहले की बात की जाए तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। 2014 से करियर की शुरूआत हुई और 8 साल से अधिक का अनुभव हो चुका है। इस दौरान दिल्ली, यूपी और जम्मू कश्मीर में रिपोर्टिंग करने का भी मौका मिला। टाइम्स ग्रुप से पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला, राजस्थान पत्रिका (डिजिटल), नवोदय टाइम्स, हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी समेत कुछ अन्य संस्थानों में काम किया है। अखबार और डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में लिखने पढ़ने का काम जारी है।… और पढ़ें

Related posts

Paint Wars: Dulux shade card may be part of a merged palette

asdavi92

Odisha forester found hanging in quarters, family levels serious allegation against DFO

asdavi92

South Korea to ask Telegram, other social media firms to help tackle digital sex crimes

asdavi92

Leave a Comment