25 C
Lucknow
March 20, 2025
The Hona News
Nation

भूपेश बघेल की ‘खास बहन’ हर साल भेजती हैं राखी, जानें चार साल पहले ऐसा क्या मांगा था जिसे नहीं दे पाए पूर्व सीएम

भूपेश बघेल की ‘खास बहन’ हर साल भेजती हैं राखी, जानें चार साल पहले ऐसा क्या मांगा था जिसे नहीं दे पाए पूर्व सीएम

रायपुर: छत्तीसगढ़ बीजेपी की कद्दावर नेता सरोज पांडेय ने हर साल की तरह एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी और मिठाई भेजी है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में फोटो शेयर कर जानकारी दी है। राजनीति में दो अलग-अलग विचारधारा के नेताओं के बीच रक्षाबंधन का त्योहार हमेशा चर्चा का विषय रहता है। हालांकि भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय से राखी पर किया एक वादा पूरा नहीं किया है। राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भूपेश बघेल ने राखी के मौके पर सरोज पांडेय से शराबबंदी का वादा किया था लेकिन अपने पांच साल के कार्यकाल में वह इस वादे को पूरा नहीं कर सके।

क्या है मामला जानें

साल 2020 में बतौर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय को प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन साल 2023 जब तक कांग्रेस की सरकार थी। भूपेश बघेल को सरोज पांडेय ने राखी के साथ शराबबंदी की मांग को लेकर एक लेटर लिखा था। इस लेटर के जवाब ने भूपेश बघेल ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का दावा किया था।

राजनीतिक गलियारियों में इस राखी की होती है चर्चा

छत्तीसगढ़ की एक राखी की चर्चा राजनीतिक गलियारों में लगातार बनी रहती है। सरोज पांडेय हर साल पिछले कुछ सालों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजती आ रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी सरोज पांडेय ने भूपेश बघेल को राखी भेजी है। जिसकी जानकारी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के जरिए दी। भूपेश बघेल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- “हर वर्ष की तरह मेरी बहन सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ अपना स्नेह भेजा है। बहन सरोज का आभार। उन्हें जीवन की हर खुशी मिलती रहे।”

कब से भेज रही हैं राखी

भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने साल 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहली राखी भेजी थी। उसके बाद से यह सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि उस दौरान सरोज पांडे की ओर से भेजी गई राखी के साथ एक मांग पत्र भी भूपेश बघेल को भेजा गया था, जिसमें सरोज पांडेय ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से शराबबंदी का वादा पूरा करने की मांग रखी थी। सरोज ने लिखा था कि इस वादे को पूरा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं के साथ अपना किया हुआ वादा पूरा करें।
करारा जवाब मिलेगा, मुख्यमंत्री जी… बालौदाबाजार हिंसा मामले में विधायक की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल की सरकार को चेतावनी

सरोज पांडेय के पोस्ट के जवाब में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा था “बहन सरोज पांडेय जी! आज आपका भाई भूपेश आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी, हम सब इसकी तैयारी में लगे हैं। साथ ही आपका आभार इसलिए कि आपने आज पुनः प्रदेश के सामने ला दिया कि आपके भाई रमन सिंह ने 15 साल तक आपके वादे को तोड़ा, आपकी बात नहीं मानी।”

पवन तिवारी

लेखक के बारे में

पवन तिवारी

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।… और पढ़ें

Related posts

Officials raze illegal complex of Ayodhya rape accused

asdavi92

Government block on account of ‘Hindutva Watch’ not justified, X tells Delhi HC

asdavi92

Congress rejects ‘totally unexpected’ Haryana Assembly Elections result, files complaint with ECI

asdavi92

Leave a Comment