25 C
Lucknow
March 16, 2025
The Hona News
Nation

यात्रियों को भाया दिल्ली एयरपोर्ट का यह टर्मिनल, सिक्योरिटी से संबंधित शिकायतें भी सबसे ज्यादा

यात्रियों को भाया दिल्ली एयरपोर्ट का यह टर्मिनल, सिक्योरिटी से संबंधित शिकायतें भी सबसे ज्यादा

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। यहां रोजाना काफी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड करती हैं। इस एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं। इन्हें टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 कहा जाता है। टर्मिनल-1 को अब फिर से यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। यहां डेढ़ महीने एक हादसा हो गया था, जिसके बाद यहां से सभी प्रकार की उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। इन तीन टर्मिनल में से यात्रियों को कौन-सा टर्मिनल ज्यादा पसंद है, इसे लेकर एक सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। यह सर्वे लोकल सर्किल्स (LocalCircles) की ओर से किया गया है। इस सर्वे में दिल्ली-एनसीआर के 34 हजार से ज्यादा यात्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इनमें 66 फीसदी पुरुष और 34 फीसदी महिलाएं शामिल रहीं।
डेढ़ महीने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के T-1 से शुरू हुई फ्लाइट सर्विस, पहले दिन कम यात्री आए नजर
यात्रियों ने बताया, कौन सा टर्मिनल है फेवरेट
सर्वे में 10974 यात्रियों से पूछा गया था कि उन्हें डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए कौन सा टर्मिनल सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर 47 फीसदी यात्रियों ने टर्मिनल-3 का नाम लिया। वहीं दूसरे नंबर पर टर्मिनल-1 रहा। 6 फीसदी यात्रियों को टर्मिनल-2 सबसे ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं 14 फीसदी यात्री ऐसे भी रहे जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा टर्मिनल अच्छा है और कौन सा नहीं।

वहीं 12357 यात्रियों से पूछा गया कि देश के किसी दूसरे शहर से दिल्ली आने पर उन्हें कौन सा टर्मिनल ज्यादा पसंद आता है, तो इसमें टर्मिनल-1 ने बाजी मारी। 50 फीसदी यात्रियों ने टर्मिनल-1 को बेहतर बताया। वहीं दूसरे नंबर पर टर्मिनल-3 रहा। 37 फीसदी यात्रियों ने इस टर्मिनल को पसंदीदा बताया। यहां भी 13 फीसदी यात्री ऐसे रहे जिन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा टर्मिनल अच्छा है और कौन सा नहीं।

टर्मिनल 3 पर ये हैं बड़ी समस्याएं
सर्वे में 11251 यात्रियों से पूछा गया कि उन्हें टर्मिनल 3 पर सबसे ज्यादा खराब क्या चीज लगी, तो उन्होंने सिक्योरिटी, टैक्सी, पिकअप, पार्किंग आदि के बारे में बताया। जानें, कितने यात्रियों ने किस चीज को सबसे ज्यादा खराब बताया:

Delhi Airport terminal 3

28 जून से बंद था टर्मिनल-1
28 जून को एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत (कैनोपी) का बड़ा हिस्सा गिर गया था। इसकी चपेट में आने से एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी। वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए थे। इसके बाद टर्मिनल-1 से विमानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यहां से उड़ान भरने वाले विमानों को टर्मिनल दो और तीन पर शिफ्ट कर दिया था। इसके बाद इन दाेनों टर्मिनल पर यात्रियों का बोझ बढ़ गया था और सिक्योरिटी के लिए लंबी-लंबी लाइन लग रही थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। अब टर्मिनल-1 को फिर से खोल दिया गया है।

राजेश भारती

लेखक के बारे में

राजेश भारती

राजेश भारती, नवभारतटाइम्स ऑनलाइन में असिस्टेंट न्यूज़ एडिटर के तौर पर बिजनेस की खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 15 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह नवभारत टाइम्स अखबार में 5 साल से ज्यादा काम कर चुके हैं। वहां राजेश भारती ने विभिन्न विषयों जैसे- पर्सनल फाइनेंस, इंश्योरेंस, शेयर मार्केट, टेक, गैजेट्स, हेल्थ, एजुकेशन आदि पर फीचर स्टोरी लिखी हैं। नवभारत टाइम्स अखबार में काम करने से पहले इन्होंने दैनिक भास्कर, लोकमत जैसे अखबारों में रिपोर्टिंग और डेस्क, दोनों जगह काम किया है। राजेश भारती को ऑनलाइन के साथ प्रिंट का भी अनुभव है। वह भोपाल, इंदौर, औरंगाबाद (महाराष्ट्र) और रायपुर में काम कर चुके हैं। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में ऑल इंडिया रेडियो के लिए भी काम किया है।… और पढ़ें

Related posts

BJP’s women-centric schemes could push Delhi into financial turmoil, says AK Bhattacharya

asdavi92

M&M, Pidilite, Dr Reddy’s deny Congress charge, say no preferential treatment received from Sebi

asdavi92

Coldplay Concert India 2025: Ticket Prices, How And When To Purchase Online Today On BookMyShow App | Republic World

asdavi92

Leave a Comment