25 C
Lucknow
March 23, 2025
The Hona News
Nation

यूपी में गहराया मॉनसून, गाजीपुर, बस्ती से गोंडा तक जोरदार बारिश… रक्षाबंधन के दिन जानिए IMD का अलर्ट

यूपी में गहराया मॉनसून, गाजीपुर, बस्ती से गोंडा तक जोरदार बारिश… रक्षाबंधन के दिन जानिए IMD का अलर्ट

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब मॉनसून प्रभावी होने लगा है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत 19 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस अवधि में पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश और पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आज रक्षाबंधन है। ऐसे में घर से निकलने पहले मौसम का हाल आज कुछ और ही स्थिति बता रहा है।

लखनऊ में शनिवार के बाद रविवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। सुबह काले बादल छाए और अलग-अलग इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और दिन के पारे में भी 1.2 डिग्री की गिरावट आई। यह 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, सोमवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और कई इलाकों में बारिश की भी संभावना है। यह सिलसिला 21 अगस्त तक चलेगा।

यहां तेज बारिश का अलर्ट

सोमवार को बस्ती, गोंडा और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बलिया, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और जौनपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

इसके अलावा सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 20 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कही कही पर भारी बारिश और पूर्वी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

राहुल पराशर

लेखक के बारे में

राहुल पराशर

नवभारत टाइम्स डिजिटल में सीनियर डिजिटल कंटेंट क्रिएटर। पत्रकारिता में प्रभात खबर से शुरुआत। राष्ट्रीय सहारा, हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर से होते हुए टाइम्स इंटरनेट तक का सफर। डिजिटल जर्नलिज्म को जानने और सीखने की कोशिश। नित नए प्रयोग करने का प्रयास। मुजफ्फरपुर से निकलकर रांची, पटना, जमशेदपुर होते हुए लखनऊ तक का सफर।… और पढ़ें

Related posts

Lost son returns home in Odisha after 27 years, family ecstatic

asdavi92

Ridley Season 2: When can watch the detective drama in the US and UK?

asdavi92

Rakshabandhan festivities trigger traffic mayhem in Delhi

asdavi92

Leave a Comment