26.8 C
Lucknow
December 3, 2024
The Hona News
Nation

रईसी के मामले में किसी से कम नहीं है सूर्यकुमार यादव, करोड़ों में खेलते हैं

रईसी के मामले में किसी से कम नहीं है सूर्यकुमार यादव, करोड़ों में खेलते हैं

नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी फैंस को काफी पसंद आती है। बता दें कि आज यानी 14 सितंबर को सूर्यकुमार यादव अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्या ने क्रिकेट में काफी नाम कमाया है। हालांकि क्रिकेट के चलते उन्होंने काफी दौलत भी कमाई है। सूर्यकुमार के पास अब करोड़ों की संपत्ति है। आइये उनकी नेटवर्थ पर एक नजर डालते हैं।

कितने करोड़ के मालिक हैं सूर्यकुमार यादव?

स्पोर्ट्सकीड़ा की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ 2024 में 55 करोड़ के आसपास है। उनकी आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई होती है।

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट और भारतीय टीम के लिए खेलने से लगभग 9 करोड़ रुपये कमाते हैं। बीसीसीआई के लेटेस्ट एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक सूर्या ग्रेड बी कैटेगिरी में हैं। बी ग्रेड वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई सालाना 3 करोड़ रुपये देती है। वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सूर्यकुमार यादव 8 करोड़ रुपये कमाते हैं। इसके अलावा सूर्या तमाम ब्रेंड के साथ एंडोर्समेंट करते हैं, जिसमें यूनीस्कोलर्स, मैक्सिमा स्मार्टवॉच, बोल्ट ऑडियो, एसएस क्रिकेट, जियो सिनेमा, रॉयल स्टैग, रीबोक, ड्रीम 11 और पिंटोला शामिल है।

सूर्यकुमार यादव का घर

स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का मुंबई के अनुशक्ति नगर, चेंबुर में आलीशान फ्लैट है। उसके अलावा पूरे देश भर में उनके पास कई रियल स्टेट प्रोपर्टी हैं। सूर्या की कार कलेक्शन भी कमाल की है। उनके पास मर्सीडीज बेनज, रेंज रोवर वेलार, निशान जोंगा और ऑडी ए6 है। इन सब गाड़ियों की कीमत मिलाकर कुल 3-4 करोड़ रुपये है।

सूर्यकुमार यादव का करियर

2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अब तक 1 टेस्ट, 37 वनडे और 71 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में 8, वनडे में 773 तो टी20 में उनके नाम 2432 रन हैं।

राहिल सैयद

लेखक के बारे में

राहिल सैयद

राहिल सैयद नवभारत टाइम्स में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई जामिया मिलिया इस्लामिया से की है। खेल में अधिक रूचि रखते हैं। इससे पहले वह क्रिकेट की प्रतिष्ठित वेबसाइट क्रिकेट अडिक्टर और तेज तर्रार के लिए काम कर चुके हैं।… और पढ़ें

Related posts

Presumed Innocent Finale: When will the last episode air and what to expect?

asdavi92

IND vs BAN: Virat Kohli misses out on crucial milestone after throwing away wicket in 1st Test | Republic World

asdavi92

Post-Paris adrenaline rush: Neeraj, Manu strike gold with brand deals

asdavi92

Leave a Comment