28.9 C
Lucknow
February 11, 2025
The Hona News
Nation

संविदा कर्मचारियों के लिए सौगात, वेतन में वृद्धि, 2500 रुपये तक होगा फायदा, एरियर को लेकर फंस गया है मामला

संविदा कर्मचारियों के लिए सौगात, वेतन में वृद्धि, 2500 रुपये तक होगा फायदा, एरियर को लेकर फंस गया है मामला

भोपाल: मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। वित्त विभाग ने संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए सीपीआई इंडेक्स घोषित कर दिया है। इसका असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा। कर्मचारियों के पारिश्रमिक में 3.87 फीसदी की वृद्धि की गई है। इस फैसले के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी में 785 से 2535 रुपए तक प्रति माह फायदा हो सकता है। वित्त विभाग का यह निर्देश 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा। एरियर को लेकर आदेश में कोई जिक्र नहीं किया गया है। इस आदेश पर मध्य प्रदेश कर्मचारी और अधिकारी महासंघ ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि केन्द्र सरकार ने सीपीआई का 5.39 फीसदी दिया है तो फिर राज्य सरकार ने 3.87 प्रतिशत क्यों दिया है।

हर साल जारी होता है सीपीआई इंडेक्स

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2023 में संविदा नीति जारी की थी। इस नीति के अनुसार, हर साल एक अप्रैल को संविदा अधिकारियों-कर्मचारियों की महंगाई दर (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) में वृद्धि होगी। इसी के तहत कर्मचारियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की गई है। सरकार ने अप्रैल में इसे जारी नहीं किया था जिसके बाद संघ ने सीएम, वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था।

एरियर को लेकर कोई जिक्र नहीं

कर्मचारियों के वेतन वृद्धि के फैसले के संबंध में उप सचिव वित्त के द्वारा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, ग्वालियर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और समस्त जिलाध्यक्ष को आदेश जारी किये गये हैं। हालांकि लेटर में एरियर के भुगतान की कोई बात नहीं लिखी हुई है। जिसके बाद कर्मचारी महासंघ ने कहा कि विभाग को यह क्लियर करना चाहिए की एरियर का भुगतान कब होगा। यह एक साथ दिया जाएगा या फिर अलग-अलग दिया जाएगा इसकी भी जानकारी देनी चाहिए।

संघ ने लगाया मनमानी का आरोप

संविदा कर्मचारी सीपीआई इंडेक्स की दर सामने आने के बाद संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग ने नियम के आधार पर काम नहीं किया है केवल मनमानी की गई है। महासंघ का कहना है कि पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन ने अपने संविदा कर्मचारियों के लिए 5.64 प्रतिशत की वृद्धि की है। जबिक स्वास्थ्य विभाग के जबलपुर एवं नरसिंहपुर क्षेत्रीय कार्यालयों ने अपने कर्मचारियों को 5.39 प्रतिशत का फायदा दिया है।
एमपी में साढ़े सात लाख अधिकारियों और कर्मचारियों की DA में गड़बड़ी! सरकार से नहीं मिले हैं कोई संकेत

नियमित करने की मांग

बता दें कि मध्य प्रदेश में अलग-अलग विभाग में अलग-अलग पदों पर संविदा पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों को लेकर सरकार हर साल वेतन में वृद्धि करती है। संविदा कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सरकार ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पवन तिवारी

लेखक के बारे में

पवन तिवारी

नवभारत टाइम्स ऑनलाइन में सीनियर डिजिटल कॉन्टेंट प्रोड्यूसर हूं। 7 साल पहले पत्रकारिता की शुरुआत की। ईनाडु ग्रुप, दैनिक भास्कर, पत्रिका ग्रुप, एशियानेट न्यूज ग्रुप से होते हुए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन तक पहुंचे हैं। चुनौतियां पसंद हैं। किताबें पढ़ने का शौक है। राजनीति और पॉजिटिव खबरों में रुचि है।… और पढ़ें

Related posts

‘Something big soon India’: Hindenburg Research’s new warning and a look at its past disclosures

asdavi92

At least 148 are dead in floods and landslides in Nepal

asdavi92

Ajit Pawar will contest polls, allies must be united, says Chhagan Bhujbal

asdavi92

Leave a Comment